रोहित रूसिया:लगभग स्थापित और युवा चित्रकार हैं.इनका सृजन लगातार विभिन्न पुस्तकों के आमुख और कविता पोस्टर के ज़रिये हम देखते रहे हैं.रंगों के ज़रिये इनका हस्तक्षेप एकदम अनोखा है. मौलिकता इनमें सदैव दिखी है.स्वतंत्र चित्रकार के रूप में इनकी एक पहचान है.निवास छिन्दवाड़ा में है.रोजीरोटी के रूप में 'कल्याण आयुर्वेद' नाम से मेडिकल व्यवसाय से जुड़े हैं.अपनी माटी में इनके चित्र छाप कर हम फक्र का अनुभव कर रहे हैं.उनका ब्लॉग 'शब्द-रंग',जन्म– 26.10.1973,शिक्षा- फॉर्मेसी में क्षेत्र में|पता-588, पंचशील नगर, छिंदवाडा (म.प्र.)480001, दूरभाष-07162-246666/ 9425871600, ई-मेल–rohitkalyarohitkalyaan
प्रदर्शनियाँ–देश-विदेश में अब तक कुल ग्यारह प्रदर्शनियाँ जिनमे छ: एकल प्रदर्शनियां और पांच समूह प्रदर्शनियाँ| चित्रकला और साहित्य की जुगलबंदी के साथ विभिन्न साहित्यकारों की उत्कृष्ट रचनाएँ कविता चित्र के माध्यम से दुबई(सं.अरब.अमिरात), मॉरिशस, लखनऊ, भोपाल , छिंदवाडा के साथ साथ अन्य स्थानों पर प्रदर्शित|
पुरस्कार/सम्मान -वर्ष 2013 में सतपुड़ा अंचल का प्रतिष्ठित “सतपुड़ा गौरव सम्मान”, वर्ष 2013 में टी.आर.नेमा फाउंडेशन द्वार “जुगल किशोरे नेमा स्मृति विशिष्ट सेवा सम्मान”|
|
Artiste Rohit Rusia
Written By Unknown on Tuesday, April 15, 2014 | 1:26 PM
Labels:
artiste,
Painter,
Rohit Rusia
0 comments:
Post a Comment