डॉ. राजेश्वरी का जन्म सन १९६२ में पंजाब के एक गाँव ‘तपा मंडी’ में हुआ तथा पालन-पोषण उत्तराखंड में रूड़की नगर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में। इनके पिता पॉलिटैक्निक में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त थे एवं माता जी परिवार की देखभाल के उत्तरदायित्व का वहन करती थीं। परिवार में शिक्षा-दीक्षा के माहौल के चलते, इन्होंने रसायन शास्त्र में विज्ञान निष्णात और डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफ़ी की उपाधि रूड़की विश्वविद्यालय (आई. आई. टी. रूड़की) से प्राप्त की।
विवाह के पश्चात वे बंगलोर में अपनी घर-गृहस्थी संभालते हुए कविता लेखन तथा ‘मानव जीवन में वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का महत्व और उपयोगिता’ पर स्वतंत्र रूप से अध्ययन में समय बिताने लगीं। पिछले नौ वर्षों से वे हिन्दी विषय का अध्यापन करती हुईं वर्तमान में “मल्लया अदिति इटंरनैश्नल स्कूल” में कार्यरत हैं। अध्यापन के दौरान अपना अध्ययन जारी रखते हुए, हिन्दी में स्नात्कोत्तर की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात, वर्तमान में वे “जैन विश्वविद्यालय” में, डॉ. गीतांजलि श्री के कथासाहित्य में निहित बहुमुखी चिन्तन के विविध आयामों पर, डॉ. मैथिलि राव के मार्गदर्शन में शोध कार्य में व्यस्त हैं।
Address-# C 002, Ramky Utsav Apartments,Seenappa Layout, New BEL Road,Bangalore- 560094,Ph . 080 23418140, 09342815606
No comments:
Post a Comment