पंडित बिरजू महाराज की शिष्या रानी खानम ने दी प्रस्तुति - Apni Maati: Personality

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, February 21, 2012

पंडित बिरजू महाराज की शिष्या रानी खानम ने दी प्रस्तुति

पंडित बिरजू महाराज की शिष्या रानी खानम ने दी  प्रस्तुति 

जयपुर.स्पिक मैके की फेस्टिवल-2012 श्रृंखला का आगाज मंगलवार की सुबह पंडित बिरजू महाराज की शिष्या रानी खानम की कथक नृत्य प्रस्तुति से हुई। स्पिक मैके के जयपुर कॉर्डिनेटर ऋषि अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को रानी खानम का कथक झोटवाड़ा स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 4 के अलावा दोपहर 12 बजे मानसरोवर स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 5 में भी होगा। 22 फरवरी को रानी खानम का ही कथक नृत्य प्रतापनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 6 में होगा।

इसके अलावा श्रृंखला में 25 फरवरी को आर्च एकेडमी ऑफ फैशन डिजाइन मालवीय नगर में महुआ शंकर का कथक नृत्य कार्यक्रम होगा। 1 और 2 मार्च को प्रसिद्ध वॉयलिन वादक टीएन कृष्णन की बेटी विजि कृष्णन का कर्नाटक संगीत में वॉयलिन वादन होगा। 5 मार्च को कमला शंकर का गिटार वादन होगा।स्टेट सपोर्ट सेंटर,जयपुर के को-ऑर्डिनेटर आशीष नागर ने बताया कि जयपुर सहित राज्यभर में स्पिक मैके फेस्टिवल सीरीज के आयोजन होंगे। ये आयोजन जयपुर, अजमेर, लक्ष्मणगढ़, किशनगढ़, टोंक, धौलपुर, अलवर, भिवाड़ी, नीमराणा, पिलानी, सीकर, दौसा, गंगानगर, कोटपूतली, बीकानेर और अन्य शहरों में होंगे।

सौजन्य:-दैनिक भास्कर 

No comments: