नटवर त्रिपाठी
सी-79,प्रताप नगर,
चित्तौड़गढ़
म़ो: 09460364940
ई-मेल:-natwar.tripathi@gmail.com
|
नटवर त्रिपाठी
(समाज,मीडिया और राष्ट्र के हालातों पर विशिष्ट समझ और राय रखते हैं। मूल रूप से चित्तौड़,राजस्थान के वासी हैं। राजस्थान सरकार में जीवनभर सूचना और जनसंपर्क विभाग में विभिन्न पदों पर सेवा की और आखिर में 1997 में उप-निदेशक पद से सेवानिवृति। वर्तमान में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं।
कुछ सालों से फीचर लेखन में व्यस्त। वेस्ट ज़ोन कल्चरल सेंटर,उदयपुर से 'मोर', 'थेवा कला', 'अग्नि नृत्य' आदि सांस्कृतिक अध्ययनों पर लघु शोधपरक डोक्युमेंटेशन छप चुके हैं।
चित्तौड़ की कावड़ आर्ट, फड़ चित्रकारी, आकोला छपाई के साथ ही तुर्रा-कलगी जैसी लोक कलाओं में विशेष रूचि हैं। सालों से आकाशवाणी और दूरदर्शन से प्रसारित हुए हैं।
राष्ट्रीय स्तर के साथ ही आंचलिक पत्रिकाओं में छपते रहे हैं। अब तक वागड़ के गांधी भोगीलाल पंडया, आज का बाँसवाड़ा, बागोर की हवेली, तालबंदी, बस्सी लोकशिल्प, देवनारायण फड़, पाबूजी की फड़, कठपुतली कला आदि विषयों से जुड़े प्रकाशन में पूरा हस्तक्षेप रहा हैं।
नमस्कार,अगर इस जीवन परिचय में आपको कोई कमी या कोइ नई बात जोड़नी/घटानी हो तो अछुती इस पेज का लिंक विषय लिखते हुए हमें इस पते पर ई-मेल करिएगा.ताकी हम इसे अपडेट कर सकें-सम्पादक
No comments:
Post a Comment